लखनऊ: यूपी बोर्ड के छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। जाहिर सी बात है एग्जाम खत्म होने के बाद छात्रों को रिजल्ट का इंतजार तो होगा ही। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 4 मार्च तक चली। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च को खत्म हुई। परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं और इस बार भी लड़कियों ने बाजी मार ली है। जी हाँ! यूपी बोर्ड के रिजल्ट में 10वीं की जिस छात्रा ने टॉप किया है उसका नाम प्रियांशी सोनी है।
छात्रा ने 600 में से 590 नंबर हासिल कर टॉप किया है। वहीं 12वीं में इस बार जिस छात्र ने टॉप किया है उसका नाम शुभ छापरा है। शुभ महोबा का निवासी है। परीक्षा के लिए उसने बेहद मेहनत की और इसी का परिणाम है कि उसने 500 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं। इसी कड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट कर दी है।
सीएम ने किया ट्वीट
यूपी सीएम ने ट्वीट किया और लिखा – माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई! आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं। माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है।10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किया रिजल्ट को ऑनलाइन देखा जा सकता है। छात्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट से छात्र अपना रिपोर्ट कार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि रिजल्ट ऑफलाइन कैसे चेक किया जाता है।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार