लखनऊ-बाराबंकी रोड पर लगभग 20 बीघा जमीन पर अवैध रूप से बसायी जा रही तक्ष सिटी को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सोमवार को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बीते 19 अप्रैल को क्षेत्र का निरीक्षण करके यह अवैध कालोनी पकड़ी थी। उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने अभियान चलाकर अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।
अवैध प्लाटिंग का किया जा रहा था काम
प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि तक्ष पैराडाइज प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारी मनीष सिंह व प्रदीप सिंह द्वारा गोसाईंगंज-बाराबंकी रोड पर ग्राम-सराय करोरा में लगभग 20 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद योजित किया गया था। उक्त प्रकरण में विपक्षियों द्वारा निर्माण एवं विकास कार्य के सम्बंध में कोई स्वीकृत मानचित्र/तलपट मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया तथा बार-बार रोकने के बावजूद स्थल पर चोरी-छिपे विकास कार्य कराया जा रहा था।
विगत 19 अप्रैल को उपाध्यक्ष ने मोहनलालगंज और गोसाईंगंज क्षेत्र का दौरा करके 20 अवैध प्लाटिंग चिन्हित की थीं, जिसमें तक्ष सिटी भी शामिल थी। उपाध्यक्ष ने इन सभी अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिये थे…इसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता अवधेश कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी। सहायक अभियंता ने बताया कि कार्रवाई के दौरान विकासकर्ता द्वारा निर्मित की गयीं कच्ची-पक्की सड़क, नाली, गेट, साइट आफिस व बाउंड्रीवाॅल आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार