UP By-election 2023 Live: यूपी की स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बोटिंग की रफ्तार बढ़ती जा रही है। तपती धूप में भी वोटर मतदान केंद्रों के बाहर वोटिंग के लिए कतार लगाए खड़े हैं। महिलाओं में मतदान को लेकर खास दिलचस्पी दिख रही है। स्वार सीट पर सुबह 11 बजे तक 18.4% वोटिंग हुई है। तो वहीं छानबे सीट पर सुबह 11 बजे तक 19.16 फीसदी मतदान हुआ है।
UP News: बृजभूषण शरण सिंह ने खोल दिए 2029 के पत्ते, बता दिया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का इलेक्शन
लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। हम कहां से चुनाव लड़ूंगे इसका फैसला वह नहीं बल्कि जनता करेगी। चुनाव में कहां से उतरूंगा,...





