UP: लाउडस्पीकरों को लेकल सीएम योगी सख्त, बोले- यूपी दंगा मुक्त हुआ, कहीं तेज लाउडस्पीकर बजने पर दें सूचना

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था मजबूत होने से निवेश और रोजगार के अवसर बढ़े हैं. उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार है तो किसानों का सम्मान है. विकास के लिए बुनियादी ढांचा परियोजनाएं हैं, गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं हैं.

लोकार्पण और शिलान्यास समारोह के दौरान सीएम योगी ने कहा कि योगी सरकार (Yogi Sarkar) के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इस दौरान सरकार ने कई वादे पूरे किए. इससे पहले पीएम योगी की मौजूदगी में प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया.

जिससे 5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा और 20 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. उत्तर प्रदेश देश की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. सीएम योगी ने कहा ये वही राज्य है जहां 2017 से पहले आए दिन दंगे देखने को मिलते थे. ये नया उत्तर प्रदेश सबके सामने है।

सीएम योगी ने बताया कि यहा पहले छोटी-छोटी बातों पर दंगे होते थे, लेकिन अब सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाती है. कुर्बानी पर कोई दंगा नहीं होता. सभी धार्मिक स्थलों से तेज बजने वाले लाउडस्पीकर हटा दिए गए. सरकार ने तय किया कि लाउडस्पीकरों की आवाज धार्मिक स्थल के परिसर तक ही सीमित होनी चाहिए.

लाउडस्पीकरों की तेज आवाज से आसपास रहने वाले बुजुर्ग व मरीजों को परेशानी हो सकती है. ऐसे में किसी को भी लोक स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. यदि कहीं भी तेज आवाज में लाउडस्पीकर (loudspeaker) बज रहे हों तो नागरिक मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचना दे सकते हैं.

Read Also – UP: नहीं रुकेगा योगी सरकार का Bulldozer, जमीयत की याचिका पर 10 अगस्त को अगली सुनवाई

Exit mobile version