उत्तर प्रदेशः सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं. सीएम ने शुक्रवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक (Communicable Disease Control and Dastak Campaign) अभियान का शुभारंभ किया. साथ ही विशेष संचार अभियान की रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सभागार में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पूरे जुलाई माह में होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान (communicable disease control campaign) और 16 से 31 जुलाई तक सुबह 10:30 बजे संचालित होने वाले दस्तक अभियान (Dastak Campaign) की शुरुआत की.
इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा विगत 04 वर्षों के दौरान आशा बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों, बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े शिक्षकों समेत कई विभागों व संस्थाओं ने साथ मिलकर जिस अभियान को आगे बढ़ाया, उससे दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टीबी समेत कई बीमारियों पर रोक लगाई जा सकी है.
इंसेफेलाइटिस से लंबी लड़ाई लड़ी है- सीएम
सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए आगे बताया कि स्वच्छता से हर बीमारी से बचा जा सकता है. हमने गोरखपुर में इंसेफेलाइटिस से लंबी लड़ाई लड़ी है. इस लड़ाई में हमारे जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ गोरखपुर की जनता ने भी भरपूर साथ दिया था. इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए ही दस्तक अभियान (Dastak Campaign) चलाया जा रहा है.
बाल रोग विशेषज्ञों को प्रशिक्षण के साथ जोड़ा गया
इन स्टालों में सभी विभागों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है. सीएम ने बताया कि स्वच्छता व सैनिटाइजेशन को तेजी के साथ आगे बढ़ाने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने दिमागी बुखार के ट्रीटमेंट सेंटर भी स्थापित किए हैं. बाल रोग विशेषज्ञों को प्रशिक्षण के साथ जोड़ा गया. कार्यक्रम में सभी जिलों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. इस कार्यक्रम में सीएम के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें – Janta Darbar: सीएम योगी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद, बोले- जल्द होगा समस्याओं का समाधान