उत्तर प्रदेश: यूपी के बागपत जिले के ढयोडी गांव में सांपों के आतंक से गांव के लोग खौफ के माहौल में रहने को मजबूर हैं। सांप अब तक गांव में एक महिला समेत 4 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। इनमें से एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत भी हो गई है।
गांववालों का कहना है कि रात के अंधेरे में सांपों को लोगों की चारपाई और घरों में घूमते देखे गए हैं। एक घर में दो लोगों की चारपाई पर एक सांप के घूमने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सांप के काटने से 4 लोगों की मौत के बाद गांव में दहशत फैल गई है. सांप के काटने से अशोक शर्मा की मौत हुई है.
सावन माह के बाद गांव में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे लोग खोफ में रहने को मजबूर हैं. सांपों का खौफ इस कदर है कि लोगों ने पंचायत बुलाकर इसका समाधान करने का उपाय खोजने की बात कही है. लेकिन गांव वाले समझ नहीं पा रहे हैं कि गांव में सांप इतना हमला क्यों कर रहे हैं.
सर्पदंश से मृत्यु होने पर मिलेगा अनुदान
गौरतलब है कि अब सामान्य परिस्थितियों में भी सर्पदंश से मृत्यु होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मृतक के आश्रितों को अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा. इससे संबंधित आदेश आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल की ओर से पहले ही आदेश जारी किया जा चुका है. अब इस नए आदेश से सामान्य परिस्थिति में भी सर्पदंश से मौत होने पर इसका लाभ मिलेगा.
सांप के काटने पर क्या करें
- किसी भी तरह के सांप ने काट लिया हो तो घबराएं नहीं,
- पीड़ित के शरीर पर कोई कसी हुई वस्तु न बंधे रहने दे, इससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है.
- सर्पदंश वाले स्थान को ज्यादा न छुएं.
- पीड़ित को जल्द नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराएं
- चिकित्सा उपचार प्राप्त करें, और एंटी वेनम लगवाएं.
ये भी पढ़ें – UP: मंदिर की जमीन को लेकर दो समुदायों के लोगों में खूनी संघर्ष, जांच में सामने आई विवाद की वजह