Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UP: लाडली ने पूरा किया मां-बाप का अरमान, रॉयल कार में सवार दुल्हन ने

UP: लाडली ने पूरा किया मां-बाप का अरमान, रॉयल कार में सवार दुल्हन ने निकाली बारात, बारातियों संग झूमती नजर आई पूजा

संतकबीरनगर। बेटियां देश की सेवा करने से लेकर जहाज तक उड़ा रही है। वह जहां हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। वहीं संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो महिलाओं को समानता का अधिकार देने का उदाहरण बन गया। दरअसल बुधवार यानी 8 नवंबर को निकली अनोखी बरात में बैंडबाजे की दो टोलियां खुद को बेहतर साबित करने की प्रतिस्पर्धा में लगी थीं। तो वहीं संगीत की धुन पर बाराती ऐसे झूम रहे थे मानों ऐसा मौका फिर कभी नहीं मिलेगा।

बग्घी पर दुल्हे की बजाय दुल्हन सवार

वहीं महिलाओं में तो मानों खुशी का ठिकाना ही नहीं था। खुशी हो भी क्यों न, क्योंकि पिता के अरमानों को पूरा करने के लिए एक बेटी ने बग्घी पर दूल्हे की जगह बैठकर खुद की बारात निकाली थी। इस अनोखी शादी में बाराती भी खूभ झूम रहे थे। वहीं बग्घी पर दुल्हे की बजाय दुल्हन सवार थी।

दरअसल भारतीय जीवन बीमा निगम में सलाहकार अखिलेश सिंह की पत्नी सुभद्रा परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं और इनकी दो बेटियां हैं। दंपती बरदहिया मोहल्ला में रहते है। बड़ी बेटी पूजा सिंह हैदराबाद में अमेजॉन कंपनी के नार्थ अमेरिका प्रखण्ड का ट्रांसपोर्टेशन देखती हैं। तो वहीं छोटी बेटी प्रज्ञा ने कम्प्यूटर साइंस से बीटेक की हैं। दंपती को इस बात का मलाल रहता था कि उनका कोई बेटा नहीं है। वह बेटे की बरात निकालना चाहते थे।

अखिलेश ने की निकाली बेटी की बारात

वहीं बेटी पूजा ने माता-पिता की इच्छा को समझते हुए कहा कि जब मेरी शादी हो तो आप मेरी बरात निकाल लेना। फिर पूजा की शादी गोरखपुर के पादरी बाजार निवासी सिंहासन के बेटे इंजीनियर भानु प्रताप से तय हो गई। जिसके बाद पिता अखिलेश ने समधी-दामाद से अपनी इच्छा जताई। उन्होंने अखिलेश की इच्छा का सम्मान करते हुए हां कर दी। आखिरकार बुधवार को महिलाओं को समानता के अधिकार का संदेश देते हुए अखिलेश ने अपनी बेटी पूजा की बेटों की तरह बारात निकाली।

सबकी नजरें सड़क पर ठहर गई

दुल्हन पूजा भी बरातियों के साथ-साथ बग्घी में सवार होकर खुशी से नाचने लगी। बेटी की ऐसी बारात देखकर सबकी नजरें सड़क पर ठहर गई। बनियाबारी स्थित मैरेज हाउस तक इस अनूठी बारात को देखने वालों की भीड़ लगी रही। इस बीच दुल्हन के परिवार का कहना था कि लड़का और लड़की में समानता दिखाने के लिए ये अनोखी बरात निकाली गई है। क्योंकि हम चाहते हैं कि समाज में लड़की और लड़के की तरह सम्मान अधिकार मिले।

Exit mobile version