Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UP: "कानून व्यवस्था बेजार, कानून के रखवाले भी बदमाशों के हो रहे शिकार"

UP: “कानून व्यवस्था बेजार, कानून के रखवाले भी बदमाशों के हो रहे शिकार”- अशोक सिंह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक एवं प्रवक्ता अशोक सिंह ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में लखीमपुर खीरी में पुलिस के सिपाही अनिल सिंह चौहान की बेखौफ बदमाशों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या प्रदेश की दिनों दिन बेजार होती जा रही कानून व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के हालात यह हो गये हैं कि खुद कानून के रखवाले ही बदमाशों की गोलियों के शिकार हो रहे हैं। हरदोई में राजस्व टीम के सामने ही गोलियां चली।

राजधानी के अति व्यस्ततम इलाके कैसरबाग में सरेराह महिला की चेन और व्यापारी का लाखों रुपये की लूट हुई। उन्नाव में दलित बच्ची के रेप के आरोपियों के जेल से छूटने पर पीड़िता और उसके बच्चे को जिंदा जलाया। बस्ती में कोतवाली के अन्दर युवक पूछताछ के नाम पर पुलिस द्वारा पीट-पीट कर हत्या। जालौन में परीक्षा देकर लौट रही बच्ची को राह चलते सड़क पर बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या की गई।

क्या बोले प्रवक्ता ?

प्रवक्ता ने कहा कि अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि आम जनता को कौन कहे कि खुद खाकीधारी ही बदमाशों की गोलियों का निशाना बन रहे हैं। इतना ही नहीं अभी पूरा उत्तर प्रदेश प्रयागराज की दिल दहलाने वाली घटना से उबर नहीं पाया है कि प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती की घटनाओं में बाढ़ सी आ गई है।

“योगी सरकार अपराध में जीरो टॉलरेन्स का मखौल उड़ा रही”

साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के आत्ममुग्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक माफिया राज के खात्मे और यूपी में सब चंगा का ढोल पीट रहे हैं और प्रदेश की पुलिस बदमाशों की गोलियों का शिकार हो रही है। खोखले दावे, कोरे भाषणों से कानून व्यवस्था सुधारने का दंभ भरने वाली भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की योगी सरकार अपराध में जीरो टॉलरेन्स का माखौल उड़ा रही है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version