उत्तर प्रदेश: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पूर्वांचल के गाजीपुर की धरती से मिशन 2024 का शुभारंभ किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाए जाने के बाद पहली बार जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आए हैं. काल भैरव मंदिर पहुंचकर भाजपा अध्यक्ष ने पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने आईटीआई मैदान गाजीपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया.
कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाई हाजिरी
भाजपा अध्यक्ष के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चैधरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल समेत तमाम भाजपा नेता उनके साथ मौजूद रहे. इसके अलावा जेपी नड्डा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद हेलीकॉप्टर से गाजीपुर स्थित संत पवहारी बाबा के आश्रम के रवाना हुए.
जेपी नड्डा ने गाजीपुर से मिशन 2024 की शुरुआत की
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में विधिवत हाजिरी लगाई. दर्शन पूजन के बाद भाजपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री योगी समेत पार्टी के अन्य नेता पुलिस लाइन से हेलिकॉप्टर से गाजीपुर के लिए रवाना हुए.
गाजीपुर में कई सभाओं और कार्यक्रमों में हिस्सा लिया
गाजीपुर के पौहारी बाबा आश्रम में पूजा-अर्चना करने के बाद दोनों नेता वहां आयोजित बूथ समिति की बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने नंद रेजीडेंसी, बंसी बाजार, गाजीपुर में पूर्व सैनिकों से बातचीत की और उन्हें सम्मानित किया. वहां के लोकसभा संचालन समिति और जिला पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे गाजीपुर हेलीपैड से रवाना होकर शाम 4.00 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचें. जहां से वह नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें – GIS-23: अहमदाबाद में रोडशो इवेंट से पहले UP सरकार ने निवेशकों के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर की चर्चा..