रेल यात्रियों के लिए अगले दस दिनों तक सफर मुश्किल भरा रहेगा। नौ मई तक बरेली होते हुए दिल्ली, मुरादाबाद, देहरादून, वाराणसी, काठगोदाम, चंडीगढ़ जाने वाली अप-डाउन 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा त्रिवेणी एक्सप्रेस का रूट भी बदल दिया है।
क्यों रद्द की गई ट्रेनें
वाराणसी जंक्शन यार्ड के रिमॉडलिंग और मुरादाबाद मंडल के मुख्य रूट पर ट्रेनों का दबाव कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने फैसला लेते हुए अप-डाउन की 12 ट्रेनों को नौ मई तक रद्द कर दिया है। साथ ही टनकपुर से बरेली, शाहजहांपुर से होकर गुजरने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस का रूट भी बदला दिया गया है।
इन दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन आठ मई तक बरेली के स्थान पर टनकपुर से पीलीभीत, बीसलपुर, शाहजहांपुर होते हुए किया जाएगा।
ये ट्रेनें हुई रद्द
बता दें कि नौ मई तक 14235/36 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 12563/64 लखनऊ-अनंद विहार डबल डेकर, 14307/08 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, 15119/20 वाराणसी-देहरादून सक्सप्रेस, 15011/12 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और15043/44 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।