लखनऊ, आज यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश में दो चरणों में हुए निकाय चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. आज सुबह करीब 8 बजे से वोटों की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में सपा प्रमुख चुनाव आयोग से अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आयोग हर राउंड के बाद आंकडे की जानकारी देगा, जिससे चुनावों की निष्पक्षता पर भरोसा बना रहे .
दो चरणों में हुए मतदान
निकाय चुनावों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण की वोटिंग 4 मई को हुई थी. पहले चरण में 9 मंडल के 37 जिलों और 10 नगर निगमों में वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण का मतदान 11 मई को हुए थे. दूसरे चरण में 9 मंडल के 38 जिलों में 7 नगर निगमों पर वोटिंग हुई थी. थोड़ी देर में ही नतीजे आने ही शुरू हो जाएंगे