राजधानी लखनऊ में चुनाव के दौरान मतदान कराने का जिम्मा 2721 पोलिंग पार्टियां संभालेगी। यह पोलिंग पार्टियां 770 मतदान केंद्रों पर बनाये गए 2729 बूथों पर मतदान कराएंगी। राजधानी में निकाय चुनाव में करीब 31.15 लाख मतदाताओं को मतदान करना है, ये मतदाता लखनऊ नगर निगम के साथ ही 10 नगर पंचायतों के लिए भी ये वोट करेगें।
नगर पंचायतों में 214 बूथों पर पड़ेंगे वोट
जिला निर्वाचन कार्यालय के आकड़ो के हिसाब से लखनऊ नगर निगम में 2515 मतदान बूथों पर वोट पड़ेंगे.. जिसके लिए 2507 पोलिंग पार्टीयां रवाना की जाएगी। वहीं नगर पंचायतों में 214 बूथों पर वोट पड़ेंगे। इसमें 214 पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए लखनऊ जिला प्रशासन ने 686 वाहनों का इंतजार किया गया है। ये वाहन एक मई से रिर्जव कर लिए जाएंगे साथ ही साथ 30 अप्रैल तक इन वाहनों में जो कमियां होगी। उनको भी दुरुस्त कर लिया जायेगा।
पोलिंग पार्टियों में शामिल कार्मिकों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू
पोलिंग पार्टियों में शामिल कार्मिकों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण भी बुधवार से केकेसी में शुरू हो गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की निगरानी डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार लगातार कर रहे हैं। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन संबंधी सामग्री समय से उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में शामिल लोगों से कहा है कि जिन लोगों ने अभी तक निर्वाचन नहीं कराया है वो प्रशिक्षण को गंभीरता के साथ समझे।
सभी बीएलओ का भी प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिनका काम मतदाताओं तक पर्ची पहुंचाना होगा.. मतदाताओं को पर्ची पहुंचाने का काम दो मई से शुरू हो जाएगा। मतदाताओं को उनके घर पर ही पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी।