यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण की सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी करने और नामांकन के बाद अब प्रदेश बीजेपी ने चुनाव प्रचार की रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है। बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी का प्रचार त्रिस्तरीय होगा। इस अभियान में मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, सांसद, क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिले के पदाधिकारी शामिल होंगे।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यानाछ मेयर सीटों के अलावा कुछ नगर पालिकाओं में भी चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं। पिछले कई दिनों से निकाय चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गई मंत्री और पदाधिकारी प्रभार वाले जिलों में नामांकन के बाद आगे की रणनीति पर कम कर रहे हैं। मजबूत और कमजोर पक्षों के लिहाज से हर निकाय की जरूरत के हिसाब से पार्टी ने काम शुरु कर दिया है।
चुनाव प्रचार की रणनीति प्रदेश मुख्यालय, क्षेत्रीय मुख्यालय, और जिला मुख्यालय के हिसाब से त्रिस्तरीय होगी। प्रदेश मुख्यालय तय और जरूरत के मुताबिक नेताओं और मंत्रियों के कार्यक्रम को तय करेगा। वहीं क्षेत्रीय और जिला स्तर भी सांसद, विधायक और स्थानीय नेताओं के कार्यक्रम तय होंगे। वहीं पालिका परिषदों में प्रत्याशी की मांग पर मंत्री प्रचार करेंगे।