उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के रुझान तेजी से सामने आ रहे हैं। इसी के साथ मेरठ से AIMIM के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। दरअसल मेरठ महापौर सीट पर AIMIM प्रत्याशी मोहम्मद अनस सबको पछाड़ते हुए आगे चल रहे हैं। पहले राउंड के 12 वार्ड की मतगणना का नतीजे आ चुके हैं। जिसमें अनस ने 2396 वोट हासिल किए हैं। वहीं भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया 2307 वोट लेकर दूसरे नंबर पर है। वहीं सीमा प्रधान को 1363 वोट मिले हैं।
आखिरकार AIMIM की इतने दिनों की महेनत रंग लाती दिखाई दे रही है। अतीक की हत्या के मुस्लिमों में दिल खोल कर वोट दिया है। शायद ये हुई का नतीजा है।