बुधवार रात पहली नवरात्री पर मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र के डबाना गांव में कुट्टु के आटे से बने पकवान खाने से करीब 50 लोगों की हालत बिगड़ गई। उनको दस्त, उल्टी होने लगी। इसके अलावा उसी कुट्टु के आटे के इस्तेमाल से सौंदा गांव के लोगों की सेहत भी अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें फौरन एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं लोगों का कहना है कि उसमें कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें खून की उल्टियां भी हो रही थी। स्थानिय लोगों से पुछताछ के दौरान पता चला है कि उन्होंने कुट्टु का आटा सौंदा गांव के निवासी मामचंद के यहां से खरीदा था, जो कि मोदीनगर में किराने की दुकान चलाते हैं। यानी दोनों गांव के लोगों ने एक ही दुकानदार से कुट्टु का आटा खरीदा था।
मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों के परिजनों का साफ कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बिमार पड़े लोगों के उपचार का खर्च सरकार द्वारा उठाया जाए। वहीं इस मामले की सूचना पाकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। टीम ने कुट्टु के आटे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।