उत्तर प्रदेशः सहारनपुर में खिलाड़ियों का बना खाना टायलेट में रखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद माहौल बिगड़ा हुआ है, सरकार ने जिला खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को सस्पेंड कर दिया है. एडीएम रजनीश मिश्रा के निर्देशन में मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश पर गठित टीम वीडियो पर संज्ञान लेने के बाद स्टेडियम पहुंची.
दरअसल, सहारनपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-17 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्वीमिंग पूल परिसर के शौचालयों में खिलाडिय़ों का खाना बनाकर रखा गया. टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे करीब 200 खिलाड़ियों को एक जैसा खाना परोसा गया है.
इतना ही नहीं खिलाडिय़ों को परोसे जाने वाला चावल अधपका ही परोस दिया गया. इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार ने सोमवार रात खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को निलंबित कर दिया.
सरकार की ओर से संज्ञान लेने के बाद मंगलवार दोपहर एडीएम रजनीश मिश्रा स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने स्टेडियम में मौके का मुआयना किया. शौचालय और स्वीमिंग पूल आदि का भी निरीक्षण किया गया.जिलाधिकारी महोदय द्वारा के वायरल वीडियो की जांच के लिए मुझे भेजा गया है.
रजनीश मिश्र (एडीएम) ने बताया कि, स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता हुई थी. जिसमें खिलाडिय़ों को परोसे जाने वाले भोजन को शौचालय में रखा गया. यहां कुछ खिलाड़ियों और कोचों के बयान लिए गए. अब प्रतियोगिता में भाग लेने वाली उन 17 टीमों के खिलाड़ियों और कोचों से भी संपर्क किया जाएगा और उनका बयान लिया जाएगा. इसके बाद ही वह जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगें.
इसे भी पढ़ें – महिला खिलाड़ियों को परोसा जाने वाला खाना रखा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शौचालय में, अब Video Viral