उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई है..शायद जिससे जान कर आप भी भावविभोर हो जाए..जहां 12 साल के बच्चे को एक दिन के लिए (ADG) यानी प्रयागराज पुलिस का अतिरिक्त महानिदेशक बनाया गया है..
इस 12 साल के बच्चे का नाम हर्ष दुबे है.. हर्ष का पिता रिक्शा चालक है..पर हर्ष की ADG बनने की इच्छा ने उससे महज 12 साल की उम्र में अतिरिक्त महानिदेशक की कुर्सी पर बैठा दिया एक दिन के लिए ही सही..
दरअसल 12 साल का हर्ष कैंसर से पीड़ित है..बच्चे की इच्छा थी कि वह (ADG) बच्चे का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रयागराज पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने कैंसर पीड़ित नाबालिग लड़के को एक दिन के लिए प्रयागराज (ADG) बना कर बच्चे को सम्मान दिया.. एडीजी प्रेम प्रकाश ने हर्ष को एक बॉडी किट भी उपहार में दिया है. ये प्रयागराज के ADG की शानदार पहल है..
दिलचस्प बात ये भी है कि हर्ष ने (ADG) की कुर्सी पर बैठने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में पूछा और वहां मौजूद दस्तावेजों को भी खंगाला…इतना ही नहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी हर्ष को एडीजी बनाने पर सलामी भी दी…
शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने “छोटे एडीजी” के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं..प्रेम प्रकाश ने बताया कि हर्ष ने कई डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर भी किए..हर्ष एक महानिदेश की तरह ही काम किया है..
हर्ष का पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ,और हर्ष का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीं और सामजिक कार्यकर्ता पंकज रिजवानी उनके बेटे को ठीक होने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास के लिए धन्यवाद दिया..डॉक्टरों की टीम ने भी बच्चे को पूर्ण चिकित्सा सहायता का आश्वासन दिया है..अभी कमला नेहरू अस्पताल के वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित बी पॉल, जो लड़के का इलाज भी कर रहे हैं..