UP: बहन ने भाई को तिलक लगाकर मांगी लंबी आयु, लेकिन खूनी पहियों ने ले ली भाई की जान

फर्रुखाबाद। कायमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को भाई दूज पर खूनी पहियों ने लील ली भाई की जिंदगी। बहन के घर से वापस लौट रहे भाई की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। वहां से निकल रहे लोगों ने पहचान करते हुए परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में घटना की जानकारी पर कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी दिनेश बाल्मीकि (45) पुत्र रामस्वरूप प्रेमी भैया दूज के मौके पर अपनी बहन के घर नगर के मोहल्ला बगिया गया था। बहन से टीका की रस्म अदा कर भाई अपने घर नई बस्ती लौट रहा था, तभी रास्ते में जूही शाह बाबा की मजार के आगे मोड़ के पास उसे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे पहचानते हुए उसके परिजनों को मोहल्ला नई बस्ती में सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन रो-रोकर बेहाल है। घटना की सूचना पाकर काफी देर बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेजा है।

Exit mobile version