यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के बड़ा बवाल हो गया है। दरअसल किसान यूनियन की महिला पदाधिकारी के साथ एक लेखपाल की अभद्रता दी। जिससे नाराज भारतीय किसान यूनियन के लोग ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी किसान यूनियन के सदस्य बांसी तहसील परिसर में धरने पर बैठे है।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राज पाल शर्मा धरना दे रहे किसान यूनियन के सदस्यों से मिलने पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने जिला स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ सुर से सुर मिलाए। साथ ही लेखपाल के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा करने की बात कही और उनकी गिरफ्तारी की मांग उठाई।
न्यूज़ 1 इंडिया से खास बातचीत
इस प्रदर्शन में शामिल होने आए प्रदेश अध्यक्ष ने न्यूज़ 1 इंडिया से खास बातचीत में कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में जिस तरह से महिला पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। यह बहुत ही निंदनीय है। अगर आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश और नेशनल स्तर पर किसान यूनियन के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे और ईट से ईट बजा देंगे।
इस बीच लेखपालों के भारी विरोध के बावजूद जिला प्रशासन ने आरोपी लेखपाल हरिशचंद के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा कर विवेचना शुरू कर दी है ।
साथ ही धरना दे रहे किसान यूनियन के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार ने मुलाकात कर उनकी अन्य मागों को भी पूरा करने का भरोसा दिलाया है।
भारी विरोध के बाद मामला दर्ज
बांसी एसडीएम ने बताया कि इस मामले को शार्टआउट कर लिया गया है मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी इस बीच लेखपालों के भारी विरोध के बावजूद जिला प्रशासन ने आरोपी लेखपाल हरिशचंद के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा कर विवेचना शुरू कर दी है। साथ ही धरना दे रहे किसान यूनियन के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार ने मुलाकात कर उनकी अन्य मागों को भी पूरा करने का भरोसा दिलाया है।
बांसी एसडीएम ने बताया कि इस मामले को शार्टआउट कर लिया गया है मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी
ये भी पढ़े-Sultanpur: हिस्ट्रीशीटर ने हत्या-रंगदारी से खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य, पुलिस ने किया जब्त