उत्तर प्रदेश: हमीरपुर जिले के एक सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर को मंत्री का प्रतिनिधि बनकर धमकी देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक केमिस्ट ने डॉक्टर को मंत्री का प्रतिनिधि बनाकर धमकी दी है. जिसमें मेडिकल स्टोर संचालक ने सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर को फोन पर धमकाया,
हालांकि मंत्री का प्रतिनिधि बन कर धमकी देने की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हमीरपुर जिले के जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर का नाम दीपक मणि नायक बताया जा रहा है.
दरअसल दीपक मणि नायक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है कि वासु मेडिकल स्टोर के संचालक ने फोन पर धमकी देते हुए खुद को मंत्री राकेश सचान का प्रतिनिधि बताया है, मंत्री के प्रतिनिधि बनकर फर्जी तरीके से मोबाइल पर धमकी दी.
मंत्री का प्रतिनिधि बन फर्जी तरीके से मोबाइल पर धमकाने के मामले में पुलिस ने केमिस्ट के खिलाफ डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है, जिला अस्पताल के डॉक्टर ने केमिस्ट के डर से सुरक्षा की मांग की है,
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, नंबर की जांच सर्विलांस सेल द्वारा की जाएगी. इसमें जिसमें मेडिकल स्टोर संचालक ने सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर को फोन पर धमकाया है.
इसे भी पढ़ें – Navratri 2022: जालौन के इस मंदिर में मलखान से फूलन तक सब टेकते थे माथा, जानिए क्यों है डकैतों के लिए आस्था का केंद्र