Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UP: लखनऊ में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे तीन बस अड्डे, इतने करोड़ का टेंडर

UP: लखनऊ में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे तीन बस अड्डे, इतने करोड़ का टेंडर हुआ जारी

यूपी सरकार यात्रियों और प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए तमाम कार्य कर रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार यानी योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें बस यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए यूपी के बस अड्डों पर हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं देने की बात कही गई है।

पीपीपी मॉडल पर तैयार होंगे बस अड्डे

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के तीन बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि राजधानी के चारबाग, गोमतीनगर और अमौसी बस अड्डे को एयरपोर्ट के पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा। पीपीपी मॉडल पर बस अड्डा बनाने के लिए टेंडर भी जारी कर दिय गया है।

इतने करोड़ का टेंडर हुआ जारी

जानकारी के मुताबिक चारबाग बस अड्डे का निर्माण कर 6784 वर्ग मीटर होगा, जिसके चलते 50 करोड़ का टेंडर जारी हुआ है। वहीं गोमती नगर के विभूति खंड में 31,497 वर्ग मीटर के लिए 243 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है। अमौसी बस अड्डे का निर्माण कार्य 20170 वर्ग मीटर के लिए 154 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया है।

परिवहन विभाग के 3 प्रस्ताव पास

वहीं पिछले महीने योगी मंत्रिमंडल की एक बैठक में बस यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में परिवहन विभाग के 3 प्रस्ताव पास हुए। जिसमें 23 बस अड्डों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर तैयार करने का प्रस्ताव मुख्य था। इसी कड़ी में यूपी के बस अड्डों पर हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं देने का प्रस्ताव पेश किया गया।

इसमें लखनऊ, आगरा, प्रयागराज के दो-दो बस अड्डो को शामिल किया गया था। इन बस अड्डों पर होटल, शॉपिंग, लाउन्ज सहित अन्य तमाम सुविधाएं होंगी। इस बीच परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया था कि “प्रदेश के सभी 75 जिलों के बस अड्डों का विकास होना है जिसमें से पहले चरण में 23 शहरों को शामिल किए गए।”

Exit mobile version