बीते कई दिनों से देशभर में लगातार बारिश हो रही है। दिल्ली-NCR और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश के चलते हालत खबर नजर आ रहे है। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग ने अभी भी बारिश से राहत ना मिलने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 10 अक्टूबर तक बारिश देखने को मिलेगी।
बारिश के जारी अलर्ट को देखते हुए यूपी के कई जिलों में आज स्कूल बंद करने की घोषणा की है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। हालत इतने बिगड़ गए है कि कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों जैसे मौसम विभाग ने फिरोजाबाद, एटा, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, बदायूं, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, फर्रुखाबाद, बिजनौर समेत विभिन्न जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम की मार को देखते हुए नोएडा, मुरादाबाद, ग्रेटर नोएडा, बिजनौर, बुलंदशहर, कानपुर, आगरा समेत कई जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे।
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए बुलंदशहर और आगरा के डीएम ने स्कूलों को दो दिनों तक बंद रखने के आदेश दे दिया है। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद और उन्नाव, फ़िरोज़ाबाद, बागपत, मेरठ, कानपुर, संभल में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी।
प्रदेश के कई जिलों के डीएम द्वारा जारी आदेश के चलते सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। लगातार बरसात के चलते हर तरफ जलभराव की स्थिति है। साथ ही कई इलाकों में बरसात के कारण हादसे भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे में प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी का आदेश दिया है।