Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UP: बुंदेलखंड को टूरिज्म हब बनाने के लिए यूपी नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल का

UP: बुंदेलखंड को टूरिज्म हब बनाने के लिए यूपी नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल का आयोजन, देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने की बनाई गई ये योजना

बुंदेलखंड: महोबा में पर्यटन को विकसित करने के लिए सरकार कई कोशिश कर रही है. इसके लिए महोबा जिले को मुख्यालय स्थित विजय सागर पक्षी विहार में यूपी नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल के सातवें संस्करण की मेजबानी करने का मौका मिला है. वन विभाग के अधिकारी फेस्टिवल की तैयारियो को अंतिम रूप देने में लगे हैं. पहली फरवरी से 3 फरवरी तक चलने वाले इस फेस्टिवल में 2 फरवरी को यूपी सरकार के विभागीय मंत्री भी महोबा में मौजूद रहेंगे.

टूरिज्म हब बनाने के लिए यूपी नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल का आयोजन

इस फेस्टिवल यूपी नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल में पर्यटकों की मौजूदगी के आलावा वन्यजीव पर्यटन, प्रकृति संरक्षण और फोटोग्राफी जैसे कई आयोजन किेए गए हैं. फेस्टिवल में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर, विशेषज्ञ और सैलानियों के भी शामिल होने की संभावनाएं है. कार्यक्रम को और खास बनाने के लिए वन विभाग पूरी तैयारी के साथ जुटा हुआ है. विजय सागर पक्षी विहार को सजाने और संवारने का काम चल रहा है.

इस फेस्टिवल का उद्देश टूरिज्म को बढ़ावा देना

बुंदेलखंड को टूरिज्म हब बनाने की सरकार की कोशिशों के अब नतीजे दिखने लगे हैं. महोबा को अलग पहचान दिलाने के लिए ही यूपी नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल 2023 के तहत महोबा को मेजबानी करने का मौका मिला है. इस फेस्टिवल का मकसद टूरिज्म को बढ़ावा देना है. अक्टूबर से मार्च के बीच सर्द मौसम में आने वाले साइबेरियन पक्षियों सहित देशी पक्षियों और वन्य जीव को टूरिज्म में बढ़ावा देने के लिए ही महोबा के विजय सागर पक्षी विहार को सजाया और संवारा जा रहा है. इसके अलावा सैलानियों और अधिकारियों के ठहरने के लिए विशेष टैंट की व्यवस्था की गई है. अतिथियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए वन विभाग ने नई सड़क का निर्माण कराया है.

पक्षी फेस्टिवल कार्यक्रम को लेकर की गई विशेष तैयारी

यूपी नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल का उद्देश्य प्रकृति आधारित ईको टूरिज्म को बढ़ावा देना है. इस कार्यक्रम में ब्रिटिश वर्ल्ड फेयर और वर्ल्ड लाइफ इंटरनेशनल के साथ भागीदारी की गई है. इसका उद्देश्य ईको-टूरिज्म का विस्तार करना है. महोबा के विजय सागर पक्षी विहार में एक से तीन फरवरी तक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पर्यावरण को बचाने के साथ ही विलुप्त हो रही पक्षियों की प्रजातियों को कैसे बचाया जाए, इस पर काम किया जा रहा है. कार्यक्रम में यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री केपी मलिक के आगामी 2 फरवरी को महोबा आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

फेस्टिवल में मौजूद रहेंगे यूपी सरकार के दो मंत्री

बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने और उनके रुकने के इंतजाम आज भी किए जा रहे हैं. वन्यजीव पर्यटन, प्रकृति संरक्षण के अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फोटोग्राफी करने वाले लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. यही नहीं वन्यजीव विशेषज्ञ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वन विभाग के आला अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं. यूपी नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल 2023 के संबंध में डीएफओ महोबा डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि 2 फरवरी को वेट लैंड के मौके पर जब पूरे देश में हिंदुस्तान में बर्ड फेस्टिवल मनाया जाता है. इसी दिन महोबा में राज्यस्तरीय बर्ड फेस्टिवल विजय सागर पक्षी विहार में मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बुंदेलखंड में पर्यावरण और इको टूरिज्म को बढ़ावा देना है, जिससे इस क्षेत्र में देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.

इसे भी पढ़ें – Lucknow: अलाया अपार्टमेंट के पीड़ित पहुंचे कमिश्नर ऑफिस, अपना बयान दर्ज कराने के साथ सुनाई पूरी कहानी

Exit mobile version