Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
विधान परिषद की पांच सीटों पर वोटिंग जारी, शाम चार बजे तक होगा मतदान

UP MLC Elections: विधान परिषद की पांच सीटों पर वोटिंग जारी, शाम चार बजे तक होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की पांच सीटों पर सोमवार को सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरु हो गई है। शाम चार बजे तक मतदान जारी रहेगा। जिन सीटों पर वोटिंग होगी उनमें गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर खंड की स्नातक सीट, बरेली- मुरादाबाद स्नातक खंड की सीट, प्रयागराज- झांसी शिक्षाखंड की सीट और कानपुर शिक्षक खंड की सीट पर वोटिंग होगी। वहीं विधान परिषद की पांच सीटों पर आज सुबह आठ बजे से वोटिंग हो रही है। इनमें गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट पर कुल 24 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें बीजेपी से देवेंद्र प्रताप सिंह और सपा से करुणा कांत मोर्य चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी ने कानपुर उन्नाव शिक्षक से वेणु रंजन भदौरिया, कानपुर खंड की स्नातक सीट से अरुण पाठक, झांसी- प्रयागराज क्षेत्र से डॉ बाबू लाल तिवारी और बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र से जय पाल सिंह व्यस्त को अपना उम्मीदवार बनाया है।

चुनावी मैदान में खूब हुए दावे

यूपी MLC चुनाव को लेकर भाजपा और सपा ने कई बड़े-बड़े दावे किए हैं। अब फैसला मतदाताओं को सुनना है। बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र के लिए भाजपा के उम्मीदवार जय पाल सिंह व्यस्त को सपा शिव प्रताप यादव से टक्कर मिल रही है। कानपुर-उन्नाव स्नातक क्षेत्र से भाजपा के अरुण पाठक और सपा के उम्मीदवार डॉ. कमलेश यादव के बीच मुकाबला होता दिख रहा है। वहीं, शिक्षक एमएलसी सीट पर भाजपा के वेणु रंजन भदौरिया को पार्टी के ही डॉ. दिवाकर मिश्रा की चुनौती का सामना करना पड़ा है।

बता दें कि MLC चुनाव के लिए पांच जनवरी से 12 जनवरी नामांकन हुआ था। इसके बाद 16 जनवरी तक नाम वापस लेने का समय था। वहीं इन पांचों सीटों पर सोमवार को वोटिंग हो रही है। 30 जनवरी को मतदान के बाद दो फरवरी को रिजल्ट आएगा। इन पांचों सीटों पर 12 फरवरी को सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। गौरतलब है कि यूपी में विधान परिषद में कुल सौ सीट है।

Exit mobile version