Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
मऊ में झोपड़ी में लगी भीषण आग, 5 लोग जिंदा जलकर हुए राख, पीड़ित परिवारों को 4 लाख का मुआवजा देगी योगी सरका

UP: मऊ में झोपड़ी में लगी भीषण आग, 5 लोग जिंदा जलकर हुए राख, पीड़ित परिवारों को 4 लाख का मुआवजा देगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दें कि एक झोपड़ी में आग लगने से 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। मरने वालों में 4 बच्चे और एक महिला शामिल है। खाना खाने के बाद परिवार के लोग सो रहे थे जिसके बाद अचानक से फूस की झोपड़ी में आग लग गई। वहीं ग्रमीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद आग की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। दरअसल, घटना मंगलवार देरा रात लगभग 10 बजे कोपागंज थाना के शाहपुर गांव की है। ग्रामीणों ने बताया की गुड्डी राजभर अपने तीन बच्चे अभिषेक (12), दिनेश (10), अंजेश (6) के साथ पिछले 5 साल से अपने मायके में रह रही थी। वहीं कुछ दिन पहले ही गुड्डी की बहन की बेटी उम्र 14 वर्ष भी उनके साथ यहां रह रही थी। रात में खाना खाने के बाद सभी सो रहे थे।

इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है कि आग कैसे लगी। वहीं ग्रामिणों ने अंदेशा जताते हुए बताया कि रात में पानी गर्म करने के लिए आग जलाई गई हो, हवा तेज थी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है कि चुल्हे की चिंगारी से पुआल की झोपड़ी में आग लग गई हो। आग इतनी तेजी से फैली की कोई भी बाहर ही नहीं निकल पाया। सभी की जलकर मौत हो गई।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने जताया दुख

सूचना मिलते ही मौंके पर जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे सहित अन्य सभी अधिकारी पहुंच गए। जिलाधिकाररी ने मौके पर मौजूद लोंगो से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए आपदा के तहत प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख की सरकारी सहायाता तहसील स्तर से प्रदान करने के निर्देश दिए। वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है।

Exit mobile version