लखनऊ का लुलु मॉल में एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल एक बार फिर लुलु मॉल से नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया है। इस बार एक महिलाओं को पब्लिक प्लेस में नमाज पढ़ते देखा गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
40 सेंकड के इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि 5-6 मुस्लिम महिलाएं और एक-दो बच्चे खड़े हैं साथ में कुछ युवक भी नजर आ रहे हैं। जबकि वहीं पर एक महिला बुरका पहने हुए जमीन पर बैठी है और नमाज पढ़ रही है। इस दौरान कोई शख्स वीडियो बनाता है और चुपके से वहां से निकल जाता है। इस वीडियो के सामने आने से लुलु मॉल एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। यह वीडियो मॉल के ग्राउंड फ्लोर का बताया जा रहा है।
वहीं इसी बीच मैनेजर ने बताया कि मॉल में नमाज पढ़ी गई है। इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले की हकीकत का पता लगेगा।
13 जुलाई को भी पढ़ा गया था नमाज
आपको बता दें की 13 जुलाई को भी लुलु मॉल से इस तरह का मामला सामने आया था। तब भी कुछ युवकों के नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया था। जबकि प्रदेश के सबसे बड़े मॉल लुलु मॉल का उद्घाटन 11 जुलाई को सीएम योगी ने किया था और 13 जुलाई को वीडियो वायरल हो गया। जिसमें लोग खुले में नमाज पढ़ रहे थे। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ।
इस बारे में जब लुलु मॉल के जनरल मैनेजर ऑपरेशंस समीर वर्मा पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “हम देखेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी के पॉलिसी के अनुसार ही आगे कार्रवाई की जाएगी।”
जबकि सीएम योगी ने अप्रैल 2020 में निर्देश दिया था कि प्रदेश में पब्लिक प्लेस पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। यहां तक कि ईद और बकरीद की नमाज भी पब्लिक प्लेस पर नहीं पढ़ी गई। इसके बाद से यह नियम लागू किया गया है।