राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र और तमिलनाडु तक कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। वहीं दिल्ली वालों को आज सुबह हुई बारिश से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज जिस तरह की बारिश हुई है, अगले 72 घंटो यानी तीन दिन तक देश के अधिकतर भागो में मौसम ऐसा ही खुशनुमा बना रहेगा। अगले तीन दिन तक उत्तर भारत के तापमान में कमी आएगी। मौसम विभाग के हालिया पूर्वानुमान के मुताबिक इस दौड़ान दिल्ली, पश्चिमी उप्र, हरियाणा और पहाड़ी राज्यों में बारिश होगी। वही कुछ इलाकों में बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि भी हो सकती है।
मौसम विभाग की रिर्पोट के अनुसार , शनिवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी। वहीं अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद संडे यानी 19 मार्च को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं रविवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरो में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रह सकता है। बताया जा रहा है कि ईरान की तरफ से आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 24 घंटे में देश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश
अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो आगरा, अलीगढ़, ओरैया, बंदायू, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हापुड़ हरदोई, हरिद्वार, ज्योतिबा फुले नगर, कन्नौज, कानपुर नगर, कांशीराम नगर, खीरी लखनऊ, महामाया नगर, मथुरा, मैनपुरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर और शामली में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश या गरज के साथ बौछारें होंगी