सर्दी का सितम लगातार बरकरार है। उत्तर भारत में इस समय ठिठुरने वाली ठंड पड़ रही है। आमतौर पर हर साल मकर संक्रांति के बाद ठंड कम होने लगती है, लेकिन इस बार पारा कम नहीं बल्कि बढ़ता ही जा रहा है। अब ऐसे में पहाड़ों से लेकर मैदान तक सर्दी के सितम के आगे लोगों ने सरेंडर कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो ये ठंड अभी और सताने वाली है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर दिल्ली समेत कई मैदानी राज्यों में साफ दिख रहा है।
मौसम विभाग ने बारिश का किया अलर्ट जारी
बता दें कि कड़ाके की सर्दी के चलते दिल्ली के शेल्टर होम में भीड़ बढ़ रही है। सर्दी के सितम के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में बारिश के साथ ओले गिर सकता है। हालांकि, 25 जनवरी के बाद कुछ राहत मिलने को उम्मीद कर सकते है। वहीं, मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी के बीच पहाड़ों पर भरी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन पहाड़ों पर कहीं बर्फबारी तो कही बारिश की चेतावनी दी गई है।
25 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी की आशंका
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज से 25 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी की आशंका है, तो बर्फीली हवाओं से मैदानी इलाके के लोग भी ठिठुर रहे है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के 21 से 25 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके चलते 21 तारीख के शुरुआती घंटो में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। 23 और 25 जनवरी तक इसके और ज्यादा तेज होने की उम्मीद जताई गई है।