Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
ग्रेटर नोएडा में साप्ताहिक बंदी लागू... सप्ताह में एक बार बंद रहेगा बाजार,

ग्रेटर नोएडा में साप्ताहिक बंदी लागू… सप्ताह में एक दिन बंद रहेगा बाजार, जिला प्रशासन ने बाजारों के लिए जारी किया शेडुल

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्रमुख बाजारों की साप्ताहिक बंदी की घोषणा की गई  है। जिसके चलते सप्ताह में एक दिन बाजार बंद रहेगा।हर बाजार का साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित किया गया है। इस नए साल यानी कि एक जनवरी 2023 से लागू कर दिया गया है।

जिला प्रशासन की ओर से साप्ताहिक बंदी  का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह आदेश जिलाधिकारी सुहास एलवाई के आदेश पर अपर जिलाधिकारी डॉ. नितिन मदान ने जारी किया है।

ग्रेटर नोएडा इस दिन बंद रहेगा ये बाजार

सोमवार : जेवर , सैक्टर – अल्फा , बीटा , गामा , डेल्टा , जगत फार्म, कसाना टावर व ग्रेटर नोएडा,

मंगलवार : कुलेसरा, हबीबपुर , हल्दौनी , रबूपुरा व सूरजपुर मार्केट,

बुद्धवार : दादरी व बिलासपुर,

ब्रस्पतिवार : शयामनगर मंडी व दनकौर, 

शनिवार : जहगीरपुर

नोएडा में भी साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित

सोमवार : नोएडा के सेक्टर-1, 3, 15, 16, 57, 68, 80, 90, बरोला, मोरना, निठारी, नयाबास, हरौला

मंगलवार : सेक्टर-2, 4, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, , अट्टा मार्केट, सेक्टर-37, 41, 50, 58, 62, 63, 69, 81, 89, अगाहपुर, बिशनपुरा, फेस-2, होजरी छलेरा, चौड़ा रघुनाथपुर, कंपलेक्स, झुंडपुरा

बुधवार :  सेक्टर-5, 7, 28, 29, 59, 67, 83, 110 और भंगेल

गुरुवार : सेक्टर-6, 60, 80, 84, मामूरा

शुक्रवार : सेक्टर-8, 51, 53, 61, 65, 85, गिझौड और होशियारपुर 

शनिवार : छिजारसी

Exit mobile version