Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
आजम खान की बहू सिदरा अदीब लड़ सकती है चुनाव?

10 मई को होगा उपचुनाव, आजम खान की बहू सिदरा अदीब लड़ सकती है चुनाव?

एक बार फिर उत्तरप्रदेश में चुनावी दंगल शुरू होने वाला है। बीते दिन बुधवार (29 मार्च) को चुनाव आयोग ने प्रदेश की 2 सीटों पर उपचुनावों का ऐलान किया है। ख़बरों की मानें तो मिर्जापुर की छानबे और रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव होगा। वहीं 13 मई को उपचुनाव के रिजल्ट आएंगे।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की बात की जाए तो स्वार विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर अब्दुल्ला आजम खान ने चुनाव जीता था। मुरादाबाद की कोर्ट ने 15 साल पुराने आपराधिक मामले में 13 फरवरी, 2023 को अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद आजम खान की विधायकी निरस्त करने का फैसला किया गया। आजम खान की विधायकी निरस्त करने के बाद यह विधानसभा सीट रिक्त घोषित कर दी गई।

अब चुनाव आयोग ने स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। ऐसे में एक बार फिर आजम के परिवार में सियासी हलचल तेज होती नजर आ रही है। सबकी नजरे इस पर हैं कि इस बार आजम खान के परिवार से कौन-सा सदस्य उपचुनाव में चुनावी शंखनाद कर सकता है।

बेटे भी नहीं लड़ सकते चुनाव

स्वार सीट से आजमखान के बेटे लगातार दो बार विधायक चुने गए थे। लेकिन अदालत की सजा के अनुसार ना तो आजम खान चुनाव लड़ सकता है और ना ही उनका बेटे अब्दुल्ला आजम खान स्वार सीट से चुनाव लड़ सकता है। वहीं आजम की पत्नी, पूर्व सांसद और विधायक रह चुकी तंजीन फात्मा की तबियत खराब होने की वजह से उनके चुनाव लड़ने की उम्मीदें कम नजर आ रही हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार आजम खान की बहू सिदरा अदीब स्वार सीट से चुनाव लड़ सकती है। सिदरा अदीब चुनाव लड़ सियासत में एंट्री कर सकती हैं।

सिदरा अदीब के स्वार सीट से चुनाव लड़ने पर इतना हैरान होने वाली बात नहीं है। क्योंकि वह पहले भी पहले भी चुनाव में उतरने की इच्छा जता चुकी हैं। जब यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एक चैनल ने सिदरा अदीब से इस बारे में सवाल पूछा था तो तब उन्होंने जवाब दिया था कि वह रामपुर की खिदमत जरूर करना चाहेंगी। वैसे भी जब आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम जेल में बंद थे तब सिदरा अदीब ही आजम की सियासत संभाल रही थीं।

जब आजम खान जेल में बंद था उस वक्त अखिलेश यादव पर उसकी मदद ना करने का आरोप लगा था। इसे लेकर सिदरा ने कहा था कि अखिलेश यादव ने काफी मदद की थी। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि चुनाव के लिए खुद को तैयार बताने वालीं सिदरा स्वार सीट से चुनावी मैदान में उतरती हैं या नहीं।

Exit mobile version