Rampur News: रामपुर के बिलासपुर (Rampur) में एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब रेलवे लाइन पर टेलीकॉम का पुराना खंबा रखकर ट्रेन पलटने की साजिश रची गई। घटना उत्तराखंड बॉर्डर से सटी कॉलोनी के पीछे की रेलवे लाइन पर हुई, जहां किसी अज्ञात युवक द्वारा पटरी पर खंबा रखा गया।
घटना के समय देहरादून से काठगोदाम जा रही नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजर रही थी। ट्रेन के लोको पायलट ने खंबा देखते ही सतर्कता दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
सूचना मिलने पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे और खंबे को पटरी से हटवाया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना की गहन जांच कराई जा रही है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।