नई दिल्ली: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हालांकि सीएम गहलोत ने चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शनिवार से नामांकन शुरू हो गए हैं. गहलोत के इस ऐलान के बाद राजस्थान की सियासत में हलचल तेज हो गई है. अटकलें हैं कि राजस्थान में मुख्यमंत्री बदला जाएगा. ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि राजस्थान का नया ‘पायलट’ कौन होगा.
कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक
कांग्रेस ने आज शाम 7 बजे जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई है. बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी मौजूद रहेंगे. इसमें राजस्थान के अगले सीएम को लेकर फैसला लिया जाएगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि पार्टी की ‘एक व्यक्ति एक पद’ नीति का समर्थन करती है. अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्हें राजस्थान के सीएम पद से इस्तीफा देना होगा.
सचिन पायलट ने विधायकों से मिलना किया शुरू
गहलोत ने बयान देते हुए कहा था कि ‘एक व्यक्ति, एक पद’ तब लागू होता है जब आलाकमान लोगों को नामित करता है. गहलोत के सीएम की कुर्सी छोड़ने की स्थिति में अगले मुख्यमंत्री के तौर पर कई नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि सचिन पायलट को कांग्रेस नेतृत्व की पहली पसंद बताया जा रहा है. वहीं, गहलोत के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सचिन पायलट ने विधायकों से मिलना शुरू कर दिया है. उन्होंने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी और पार्टी के मुख्य सचेतक महेश जोशी से मुलाकात की.
कौन होगा राजस्थान का नया ‘पायलट’
हालांकि राजस्थान के अगले सीएम के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है. ऐसी भी अटकलें हैं कि गहलोत सीएम पद के लिए राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी के नाम की सिफारिश कर सकते हैं. जोशी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इस दरमियान कुछ मंत्रियों का यह भी कहना है कि उन्हें सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने से कोई दिक्कत नहीं है. जबकि कुछ मंत्री उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए सर्वश्रेष्ठ चेहरा बता रहे हैं.
24 से 30 सितंबर तक नामांकन पत्र होंगे दाखिल
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में दो उम्मीदवार तो तय माना जा रहा है, जिसमें एक अशोक गहलोत और दूसरा शशि थरू है. शशि थरूर ने भी नामांकन फॉर्म हासिल कर लिया है. ऐसा माना जा रहा है थरूर नामांकन के अंतिम दिन 30 सितंबर को पार्टी मुख्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक 24 से 30 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं.
19 अक्टूबर को नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा
आपको बता दें कि, नामांकन पत्रों की जांच 1 अक्टूबर तक की जाएगी. इसके अलावा वैध उम्मीदवारों की सूची उसी दिन जारी की जाएगी. 8 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. उसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को चुनाव होगा. नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा 19 अक्टूबर को की जाएगी.
इसे भी पढ़ें –