लखनऊ– उत्तर प्रदेश में यूं तो बहुत माफिया हुए हैं। लेकिन अतीक अहमद, अशरफ, मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी की बात की जाए तो यह सभी नाम उत्तर प्रदेश के माफियाओं की लिस्ट में टॉप में आते हैं। लेकिन इनमें एक और माफिया है। जिसका नाम खान मुबारक है। खान मुबारक ने जरायम की दुनिया में जब भी कदम रखा तो मुड़कर कभी पीछे नहीं देखा। यही कारण है कि अंडरवर्ल्ड में भी खान मुबारक ने अपना अच्छा खासा दबदबा बना रखा था।
उत्तर प्रदेश में बोतल डाल के नाम से मशहूर रहे खान मुबारक के भाई जफर खान के नक्शे कदम पर खान मुबारक ने भी अपने कदम आगे बढ़ाएं और उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट, डकैती, फिरौती और रंगदारी के मामले में दखलअंदाजी शुरू कर दी थी। आज से करीब सात आठ साल पहले वर्तमान समय में अयोध्या नाम से जाने, जाने वाले फैजाबाद जेल में बंद रहने के दौरान जेल के अंदर से एक वीडियो जारी कर जेल के अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए थे।
जेल से हुआ वीडियो वायरल
जेल के अंदर से बताया जाता है कि खान मुबारक ने एक व्यापारी को कूड़े से पीटते हुए उसके सर पर बोतल रखकर तमंचे से निशाना लगाता हुआ वीडियो जेल से वायरल किया था। फिर क्या था खाकी और खादी पर सवालिया निशान खड़े होने शुरू हो गए थे। जेल के अंदर खान मुबारक ने ऐसा वर्चस्व बनाया था कि जेल के अंदर जो चाहे वह कर सकता था। जेल के अंदर मनमानी की तस्वीरें भी चर्चा का विषय थी। धीरे-धीरे जरायम की दुनिया में कदम बढ़ाता हुआ खान मुबारक मुंबई की चकाचौंध भरी दुनिया में पहुंच जाता है और देखते ही देखते जरा एमपी दुनिया में अपना वर्चस्व बढ़ाने लगता है।
इलाज के दौरान हुई मौत
उस समय अंडरवर्ल्ड में छोटा राजन नामक डॉन के लिए शार्प सूटर का काम शुरू कर देता है। सुपारी लेकर लोगों के मन में दहशत का माहौल व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगता है। अपराधिक इतिहास पर नजर डाली जाए तो सबसे ज्यादा मायने खान मुबारक के बड़े भाई जफर सुपारी रखता है। जफर सुपारी की बात की जाए तो वह अंडरवर्ल्ड का मशहूर डॉन रहा है। खान मुबारक उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के हाथों पर थाना के गांव हरसंहार में पैदा हुआ था।
खंडवाला के बड़े भाई ने नाबालिग अवस्था में ही सुपारी लेकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारा था। बचपन में खान मुबारक अन्य बच्चों की तरह ही सामान्य जीवन जी रहा था। लेकिन जैसे-जैसे उसके बड़े भाई की परछाई उस पर पड़ी वैसे-वैसे वह भी जरायम की दुनिया में धसता चला गया और आज हरदोई जिले के सरकारी अस्पताल में खान मुबारक के इलाज के दौरान मौत हो गई है।
अंपायर की हत्या कर बटोरी की सुर्खियां
अपराध जगत के जानकार बताते हैं कि खान मुबारक जब देश और दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा था। तब उसने एकाएक खेल के मैदान पर खड़े अंपायर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली मारने के कारण अंपायर की मौके पर ही मौत हो गई थी और खान मुबारक उस समय देश और दुनिया के लिए एक बड़ा नाम अपराध की दुनिया में सामने आया था। बताया जाता है कि खान मुबारक ने अंपायर की हत्या इसलिए की थी क्योंकि अंपायर ने उसे रन आउट करार दे दिया था। फिर क्या था गुस्से से आगबबूला खान मुबारक तमंचे से अंपायर पर गोलियां बरसा देता है और अंपायर की मौत हो जाती है।
वर्ष 2006 में खान मुबारक ने मुंबई में काला घोड़ा हत्याकांड मैं भी खान मुबारक का नाम सामने आया था। 1 साल बीता ही था कि 2007 में खान मुबारक छोटा राजन गैंग के साथ मिलकर जेल में बंद दो आरोपियों को गोली से भून कर मौत के घाट उतार देता है। हरदोई जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के साथ शूटर खान मुबारक की एकाएक तबीयत बिगड़ी और जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल हरदोई में भर्ती कराया था। जहां आज खान मुबारक ने दम तोड़ दिया है।