Wrestlers Meeting With Amit Shah: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मुलाकात की। बातचीत करीब डेढ़ घंटे तक चली। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो केस दर्ज किए है। जिनमें एक केस नाबालिग पहलवान के आरोपों के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
ओलंपियन बजरंग पुनिया ने बताया कि वे शनिवार देर शाम गृह मंत्री से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिले। मिली जानकारी के अनुसार बैठक रात 11 बजे शुरू हुई थी। जो दो घंटे से अधिक समय तक चली। इस बैठक में पुनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगट, विनेश फोगट और सत्यव्रत कादियान मौजूद रहे।
इस दौरान पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ निष्पक्ष जांच और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। वहीं ग्रह मंत्री शाह ने पहलवानों को भरोसा दिलाया कि कानून सबके लिए समान है। आप कानून को अपना काम करने दें।
बता दें कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की पांच दिन की समय सीमा कल समाप्त होने के बाद प्रदर्शनकारी पहलवानों ने ग्रह मंत्री से मिलने की मांग की थी।
प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन 28 मई को संसद की ओर मार्च करने का भी प्रयास किया था। जिसके बाद उनकी पुलिस से झड़प हो गई थी। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को हिरासत में भी ले लिया था। साथ ही जंतर-मंतर से उनका सामान हटा दिया था।