नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी के आरोप में कल मेरठ से श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने पकड़ लिया है। लेकिन इसी बीच श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने कई खुलासा किया है। उन्होंने अपने पति का बचाव करते हुए कहा की मेरे पति बीजेपी से जुड़े हुए थे तो वहीं बीजेपी सांसद महेश शर्मा के इशारे पर ही हमारे खिलाफ साजिश रची गई है।
साथ ही अनु त्यागी ने कहा कि हम में से किसी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है। अक्सर बच्चों में लड़ाईयां होती रहती हैं लेकिन बच्चों के झगड़े से मेरे पति को गुनेगार ठहराया जा रहा हैं। सोसाइटी में ज्यादातर लोग मेरे पति को जानते भी नहीं होंगे। मेरे पति घर से बाहर तक नहीं आते थे।

मुझे पुरुष थाने में रखा गया
इसके साथ ही श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने कई दिनों तक अपनी कस्टडी में रखा। वहीं मुझे पुरुष थाने में रखा गया। हालांकि की मेरे साथ मारपीट नहीं हुई पर मुझे मानसिक रुप से खूब प्रताड़ित किया गया और अभद्र व्यवहार किया गया। उन्होंने मेरे साथ हर तरीके की बदसलूकी और बदतमीजी की।
अनु त्यागी ने बताया कि मेरे साथ पुलिस ने बहुत दुर्व्यवहार किया गया। मेरे से पूछताछ के दौरान कई बार गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
अब कहां हैं योगीजी, क्या मैं महिला नहीं हूं

इसी बीच उन्होंने सीएम योगी से भी सवाल किया कि अब कहां हैं योगीजी, क्या मैं महिला नहीं हूं, मेरे पति बीजेपी के मेंबर थे।’ इस पर जब अनु से सवाल पूछा गया कि बीजेपी के कौन-कौन से नेता आपके घर आते थे? इस सवाल पर अनु त्यागी ने जबाव में कहा कि मैं अभी कुछ बोलना नहीं चाहती हूं। बस इतना कहूंगी कि मेरे पति बीजेपी से जुड़े थे और उन्होंने सरेंडर किया है।
उन्होंने नोएडा के बीजेपी सांसद महेश शर्मा पर भी आरोप लागाए। अनु त्यागी ने कहा कि यह सबकुछ कराधरा भी उन्हीं का है, उन्ही के कहाने पर पुलिस ने हमारे साथ यह व्यवहार किया था। साथ ही सोसाइटी में 1300 फ्लैट है। लेकिन कुछ गिने-चुने लोग ही हमारा विरोध कर रहे हैं।