खबर पीलीभीत जनपद से है, जहां पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांस शारदा क्षेत्र की सड़कें लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। क्षेत्रीय विधायक, सांसद तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारीयों की वजह से क्षेत्र के राहगीरों को गहरी नजरों से गड्ढों में सड़क को ढूंढ़ कर सफर करना पड़ रहा है।
सड़को का बुरा हाल
कहावत हैं कि क्षेत्र का विकास सड़कों से होकर गुजरता है। जिस क्षेत्र में सड़कें ही नहीं हैं वहां विकास होने की उम्मीद करना अपने आप में बेमानी सा है। कुछ ऐसा ही हाल है ट्रांस शारदा क्षेत्र का, जहां के जन प्रतिनिधियों ने लोगों को ऐसा जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आपको बता दें कि भरजूनियां फार्म से सम्पूर्णनानगर तक और सम्पूर्णानगर से मौरेनियां गांधीनगर तक जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर है।
बारिश की वजह से ग्रामीणों की बड़ी मुश्किलें
बता दे, बारिश की वजह से सड़कों में बने गड्ढों ने छोटे छोटे तालाबों का रुप ले लिया है। जिससे राहगीरों को कई दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। कुल मिलाकर विकास की बात करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की ट्रांस शारदा क्षेत्र की सड़को का काफी समय से बुरा हाल है। सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणो द्वारा कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों तथा विधायक बाबूराम पासवान से गुहार लगा चुके हैं। इसके बावजूद सड़के नहीं बनी।
ट्रांस शारदा क्षेत्र की सड़कों को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग तथा नेताओं ने ट्रांस शारदा क्षेत्र वासियों की मुश्किल कम न करके उन्हें उदास कर दिया है। जर्जर हो चुकी सड़कों को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। रविवार को गांधीनगर में मुख्य मार्ग पर एकत्र होकर शासन प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।