Bigg Boss 16 Update: कैप्टन बनने के लिए घर के सदस्यों में हो रहा है कड़ा मुकाबला, क्या Abdu Rozik को इस बार दी जाएगी कमान ?

नई दिल्ली: लोगों का पसंदीदा शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) इस समय रोमांचक पड़ाव पर चल रहा है। घर में नए कैप्टन बनने को लेकर सभी कंटेस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

Photo Credit @ abdu_rozik Instagram

बीतते हर हफ्ते के साथ शो और मजेदार होता जा रहा है। सीजन 16 का एक कंटेस्टेंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जी हां घर के सदस्य अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) बिग बॉस के चाहने वालों के बीच काफी पसंद किये जा रहे हैं। घर में चल रही कैप्टेंसी की प्रतियोगिता में इस बार अब्दु रोजिक भी खड़े हुए हैं।

Photo Credit @ abdu_rozik Instagram

घर का कैप्टन बनने के लिए कंटेस्टेंट की बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के दिये गए नए टास्क के मुताबिक, घर के पुराने कप्तानों के तालमेल के फैसले के बाद नया कप्तान बनाया जाना है, जिसमें अब्दु रोजिक का चयन होता नज़र आ रहा है।

Photo Credit @ abdu_rozik Instagram

अब आने वाले एपिसोड में ये देखना होगा कि क्या अब्दु रोजिक घर का नया कैप्टन बनते हैं या नहीं और अगर बनते हैं तो किस तरह से घर के सदस्यों को हैंडल करते हैं। ये तो बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड्स देखकर ही पता लगेगा।

Exit mobile version