Abhishek Bajaj : Bigg Boss 19 के इस वीकेंट का वार एपिसोड में हुए डबल एविक्शन ने सबको हैरान कर दिया! इस बार घर से बाहर हुए हैं अभिषेक बजाज और नीलम गिरी। लेकिन जैसे ही अभिषेक घर से बाहर आए — उन्होंने धमाकेदार खुलासे करके सभी को चौंका दिया है।
प्रणित मोरे पर अभिषेक ने निकाला गुस्सा
अभिषेक ने सबसे पहले अपने दोस्त प्रणित मोरे पर गुस्सा निकाला, जिन्हें वो घर के अंदर अपना सबसे करीबी दोस्त मानते थे। लेकिन वीकेंड का वार में प्रणित ने वही किया, जिसकी उम्मीद शायद अभिषेक को सबसे कम थी…अभिषेक का कहना है — “प्रणित को मेरी हर कमजोरी पता थी, और उसने मौके पर मुझे धोखा देकर मेरी पीठ में छुरा घोंप दिया!”
बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद अभिषेक ने कहा कि उन्होंने घर के अंदर हर रिश्ता दिल से निभाया…वो गेम जीतने के लिए नहीं, बल्कि सच्चे कनेक्शन बनाने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि हर कोई अपने असली चेहरे को छिपा रहा था, लेकिन उन्होंने खुद को पूरी ईमानदारी से दिखाया।
अश्नूर संग रिश्ते पर अभिषेक ने दिया जवाब
अब ज़रा बात उस रिश्ते की कर ली जाए, जिसने शो के अंदर सबका ध्यान खींचा — अभिषेक बजाज और अश्नूर कौर का कनैक्शन। घर के अंदर दोनों के बीच की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया, लेकिन बाहर आने के बाद जब उनसे अश्नूर को लेकर सवाल किया गया तो अभिषेक ने साफ कर दिया कि “अश्नूर और मेरी दोस्ती बहुत सच्ची थी।
हम दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब थे क्योंकि हमें लगा कि बाकी लोग भरोसेमंद नहीं हैं…हमारे विचार और नैतिक मूल्य मिलते थे, और यही हमारी बंधन की असली ताकत थी।” उन्होंने आगे कहा कि घर के अंदर कुछ लोग उनकी इस दोस्ती से जल रहे थे। “लोग हमें अलग करना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगा कि वो हमें कंट्रोल कर सकते हैं।”

यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र के निधन की खबर फैली तो भड़क उठीं हेमा मालिनी…
कुनिका को बताया सबसे घटिया
इसके साथ ही अगर बात की जाए बिगबॉस 19 के घर की सबसे विवादित खिलाड़ी कुनिका सदानंद की तो उनके बारे में अभिषेक का कहना है कि कुनिका घर की “सबसे घटिया और गंदी प्लेयर” हैं। उन्होंने कहा कि “कुनिका ने मेरी मां के बारे में अपमानजनक बातें कहीं, सीमाएं पार कीं, उम्र और महिला कार्ड खेला। मैं सम्मान करना जानता हूं, लेकिन उन्होंने बार-बार उस सम्मान का मजाक उड़ाया।” अभिषेक ने कहा कि उन्होंने किसी की उम्र का मज़ाक नहीं उड़ाया, बल्कि हमेशा मर्यादा में रहकर खेला। लेकिन कुनिका ने उनके और अश्नूर के रिश्ते पर जो बातें कहीं — वो बेहद नीचे गिरने वाली थीं।