NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, BJP-JDU खाते में आई 101-101 सीटें, चिराग समेत अन्य दल को मिली 41 सीट

Bihar Assembly Election : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है। बीजेपी प्रदेश की 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जेडीयू के खाते में भी 101 सीट आई हैं।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है। बीजेपी प्रदेश की 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जेडीयू के खाते में भी 101 सीट आई हैं। वहीं, चिराग की पार्टी 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आरएलएम और हम को छह-छह सीटें दी गई हैं। इनसब के बीच इंडिया गठबंधन के अंदर भी बैठकों का दौर जारी है। जल्द ही राहुल गांधी से तेजस्वी यादव मुलाकात करेंगे। सीटों को लेकर चर्चा करेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। जैसी चर्चा थी कि बीजेपी सौ से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी, हुआ भी वैसा। बीजेपी के खाते में 101 सीटें आई हैं। नीतीश कुमार की पार्टी भी प्रदेश की 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान की पार्टी को भी 29 सीटें दी गई हैं। चिराग पासपान 35 से 40 सीटों की मांग कर रहे हैं। जीतनराम मांझी को भी बीजेपी-जेडीयू ने बना लिया है। मांझी और कुशवाहा के दल को भी 6-6 सीटें मिली हैं।

धर्मेंद्र प्रधान ने एनडीए की सीट शेयरिंग की जानकारी एक्स पर पोस्ट करके दी। उन्होंने बताया कि बीजेपी और जेडीयू दोनों पार्टियां 101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। जबकि अन्य सहयोगी दलों को 41 सीटें दी गई है। बिहार चुनाव पर बीजेपी नेता तरुण चुग की तरफ से बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि बिहार में एकबार फिर से जनता एनडीए की सरकार बनाने जा रही है। एनडीए के घटकदलों के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है। जबकि इंडिया गठबंधन में रार बरकरार है।

जीतनराम मांझी ने एक्स पर लिखा कि अभी मैं पटना निकल रहा हूं। वैसे एक बात बता दूं मैंने पहले भी कहा था और आज फिर से कह रहा हूं। मैं जीतन राम मांझी अपने अंतिम सांस तक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ रहूंगा। बिहार में बहार होगी, नीतीश संग मोदी जी की सरकार होगी। जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, आरजेडी की सीटें काफी कम होंगी। आरजेडी को 2010 से भी बदतर स्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए। जनता मन बना चुकी है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है। हम मिलकर लड़ेंगे और यह तय है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी एंट्री होने वाली है। पीएम मोदी बुधवार (15 अक्तूबर) को एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअली संवाद करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, बिहार में भाजपा-एनडीए की विजय के लिए हमारे समर्पित कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ जुट चुके हैं। ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से संवाद हमेशा नई प्रेरणा देता है। 15 अक्टूबर को मुझे ऐसे ही कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा। मेरा आग्रह है आप सभी ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ अभियान से जुड़ें और अपने सुझाव आज ही साझा करें।

Exit mobile version