Bihar Crime : पटना में मंगलवार, 16 जनवरी 2024 को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक छात्र के शव ( Bihar Crime ) को जमीन से खोदकर निकाला गया. यह मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बता दें कि छात्र की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को दफना दिया गया था. यह छात्र 6 जनवरी 2024 से लापता था. 11 जनवरी को परिजनों ने नौबतपुर ( Bihar Crime) थाने में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी.
जानें पूरा मामला-
यह पूरी घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र ( Bihar Crime ) के परसा का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान ‘कुणाल कुमार उर्फ मंदू शर्मा के 17 वर्षीय बेटे अभिषेक कुमार’ के रूप में हुई है. अभिषेक 10वीं कक्षा का छात्र था. जो 6 जनवरी 2024 को अचानक से गायब हो गया था. अभिषेक के भाई स्नेह कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 6 जनवरी को परसा गांव के पास अजीत कुमार सिंह ( 45 वर्ष ) नामक एक व्यक्ति के साथ बाइक पर जो रहा था. जिसके बाद से वह लापता हो गया.
https://twitter.com/PatnaPolice24x7/status/1747250941701898573?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1747250944948265016%7Ctwgr%5E41b69ab61578c80c6ad580b59b650b54205ac666%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fbihar%2Fpatna-naubatpur-student-of-10th-class-killed-in-dispute-of-money-ann-2587482
मृतक के परिजनों ( Bihar Crime) ने बताया कि काफी बार अजीत कुमार से पूछताछ करने के बाद भी जब उसने उनके बेटे के बारे में नहीं बताया तो उन्हें हत्या की आशंका होने लगी. जिसके बाद पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. अजीत कुमार पर आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लिया और पूछताछ की. पूछताछ के बाद अजीत ने चौंका देने वाला खुलासा किया.
पैसे के लेनदेन में की छात्र की हत्या
खुलासे के बाद फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक कुमार के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है. जिसके तहत एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं एक बगीचे से छात्र के शव को जमीन से खोदकर निकाला है. मामले में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.




 





