Birthday Special: राज घराने से आने के बावजूद फिल्मों में काम पाने के लिए Aditi Rao Hydari को करना पड़ा था संघर्ष

नई दिल्ली: राजघराने से ताल्लुक रखने वाली Bollywood एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी Aditi Rao Hydari आने वाले 28 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। एक्ट्रेस बर्थडे की तैयारियों में जोरो-शोरो से जुटी हुई हैं।

28 अक्टूबर साल 1986 को हैदराबाद में अदिति राव हैदरी का जन्म हुआ था। उन्हें बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था। छह साल की उम्र में ही अदिति ने भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था।

Photo Credit @ aditiraohydari Instagram

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अदिति ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। साल 2006 में आई मलयालम फिल्म प्रजापति prajapati  से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद अदिति ने तमिल फिल्म ‘श्रृंगारम’ में अभिनय किया।

Photo Credit @ aditiraohydari Instagram

इन फिल्मों में काम करने के बाद अदिति ने Bollywood की तरफ अपना रुख किया। साल 2009 में वह फिल्म ‘दिल्ली 6’ में एक छोटी सी भूमिका में नज़र आईं। इसी साल उनकी एक और फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ आई। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म के लिए उन्हें स्क्रीन अवार्ड बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

Photo Credit @ aditiraohydari Instagram

साल 2012 में अदिति को फिल्म ‘मर्डर 3’ में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने कई हॉट सीन देकर फिल्म निर्माताओं और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस फिल्म ने अदिति को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया और अदिति बढ़ती रहीं।

Photo Credit @ aditiraohydari Instagram

बात अगर उनके वर्कफ्रंट को लेकर करें तो, जल्द ही वह फिल्म गांधी टॉक्स में अभिनय करती नज़र आयेंगी।

Exit mobile version