UP Election को लेकर दिल्ली में बीजेपी का मंथन, CM Yogi समेत तमाम बड़े नेता होंगे शामिल

UP BJP Candidates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जिसके बाद अब तमाम राजनीतिक दल अपनी आखिरी रणनीति पर काम करने लगे हैं. इसी के तहत बीजेपी की आज यूपी में होने वाली बैठक के बाद अगले तीन दिनों तक दिल्ली में चुनावी मंथन होगा. बताया जा रहा है कि 11 जनवरी की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल दिल्ली पहुंचेंगे। 

टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा

बताया जा रहा है कि दिल्ली से यूपी चुनाव की आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. जिसके लिए तमाम बड़े बीजेपी नेताओं को यहां बुलाया गया है. मुख्यमंत्री योगी समेत सभी बड़े नेता अगले तीन दिन तक दिल्ली में ही डेरा डालेंगे. इन तीन दिनों में टिकट बंटवारे को लेकर भी गहन चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय नेताओं के साथ मिलकर पहले और दूसरे चरण के टिकटों को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

इसके बाद 13 जनवरी को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित हो सकती है. इस बैठक के तुरंत बाद बीजेपी कभी भी यूपी चुनाव को लेकर अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट कट सकते हैं।

Exit mobile version