हापुड़ की पटाखा फैक्ट्री में फटा बायलर, 10 लोगों की मौत, CM और PM ने जताया दुख

Explosion in Hapur Factory: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक तरफ  कानपुर हिंसा के बाद अब हापुड़ के धौलाना फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद घटना स्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम पहुंच गई है.

हादसे में 19 घायल, 10 लोगों की मौत

हादसे पर हापुड़ DM मेधा रूपम ने बताया कि यहां पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने की मान्यता थी, लेकिन अब ये जांच का विषय है कि यहां क्या चल रहा था ? अब तक 19 लोग घायल हैं और 10 लोगों की मौत हो गई है. मामले में फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. DM का कहना है कि हादसे की जांच के लिए टीम गठित होगी. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की जानकारी के मुताबिक  पटाखा फैक्टरी में दोपहर तीन बजे हादसा हुआ। फिलहाल घायलों और शवों को फैक्टरी से बाहर निकालने में अधिकारी जुटे हुए हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि धमाका पटाखा के मिश्रण में हुआ है।

सीएम Yogi ने जताया गहरा दुख

इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है. उन्होनें ट्वीट कर लिखा कि जनपद हापुड़ स्थित फैक्ट्री में बॉयलर फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों का समुचित उपचार कराने के लिए निर्देश दिए हैं.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हापुड़ के धौलाना स्थित फैक्टरी में हुए हादसे पर दुख प्रकट किया है। हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “राज्य सरकार सक्रिय रूप से घायलों के इलाज और हर संभव मदद में शामिल है।”

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version