Bold Actress: पहली फिल्म से ही बोल्ड अवतार में छाई थी ये एक्ट्रेसस, लेकिन आज बिता रहीं हैं गुमनामी की जिंदगी

बॉलीवुड में मुकाम हासिल करने के लिए न जाने कितने पापड़ बेलने पड़ते ही हैं, वहीं फिर लोकप्रियता मिलने के बाद स्टारडम को बनाए रखना भी बहुत कठिन कार्य होता है। हमेशा से ही फिल्मों में बोल्ड सीन की भी मांग होती है और इन्ही बोल्ड सीन के कारण कुछ अभिनेत्रियां बो खूब चर्चा बटोरती हैं। ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपनी शुरुआती फिल्मों में ही जमकर बोल्ड सीन दिए और खूब लाइम लाइट बटोरी लेकिन, इन सबके बावजूद भी उनका करियर धीरे-धीरे खत्म होता गया।

शर्लिन चोपड़ा

‘रेड स्वास्तिक’ और ‘टाइमपास’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली शर्लिन चोपड़ा ने भी स्क्रीन पर खूब बोल्ड सीन्स दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी वो दर्शकों के बीच अपनी जगह नहीं बना पाई। उनका करियर पूरी तरह से डूब गया। हालांकि एक्ट्रेस अब भी चर्चा में बनी रहती हैं लेकिन अपनी निजी जिंदगी की वजह से.

शमिता शेट्टी

फिल्म मोहब्बतें, से अपनी शुरुआत करने वाली शमिता शेट्टी ने भी अपनी इस फिल्म में एक बोल्ड गर्ल के किरदार से लोगों के दिल में खूब जगह बनाई थी और उनका गाना ‘शरारा शरारा’ खूब पॉपुलर हुआ था। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद भी शमिता को वो लोकप्रियता नहीं मिली जो उनकी बहन शिल्पा शेट्टी को मिली है।

उदिता गोस्वामी

विज्ञापनों से शुरुआत करने वाली अभिनेत्री उदिता गोस्वामी ने फिल्म ‘पाप’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और पहली ही फिल्म से वो खूब चर्चा में गई थीं। इसके बाद उन्होंने इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘जहर’ और ‘अकसर’ जैसी फिल्मों में बोल्ड सीन दिए। करियर की शुरुआत में तो वाह वाही पाने के बाद भी
उदिता गोस्वामी ने कुछ ही फिल्मों में काम किया और धीरे-धीरे इंडस्टरी से दूर हो गईं।

कोइना मित्रा

संजय दत्त की फिल्म ‘मुसाफिर’ का गाना ‘साकी साकी’ की एक्ट्रेस कोइना मित्रा ने अपने सिजलिंग अवतार से धमाल मचा दिया था। इसके बाद वो कुछ फिल्मों में भी नजर आईं लेकिन खूब पॉपुलर होने के बाद भी वो सफल नहीं हो पायी।

मल्लिका शेरावत

बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों की बात हो और मल्लिका का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। मल्लिका ने फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन वो इसमें साइड रोल में थीं, लीड रोल में वो साल 2003 में आई फिल्म ‘ख्वाहिश’ में नजर आईं और इसके बाद इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘मर्डर’ में अपनी बोल्डनेस की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी मलाइका ने। लेकिन इसके बाद उन्हें ज्यादातर इसी तरह के सीन ऑफर होने लगे। लंबे समय तक इंडस्ट्री में काम करने के बाद आज मल्लि

Exit mobile version