Breaking News: सीएम योगी आवास पर चल रही हाई अलर्ट बैठक खत्म

सीएम योगी आदित्यानथ के आवास पर चल रही अलर्ट बैठक खत्म हो चुकी है। कई घंटों तक ये बैठक चली। सीएम योगी ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वह अपने आवास से ही अतीक अहमद हत्याकांड से जुड़ी पल पल की अपडेट ले रहे हैं। वहीं सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि बैठक में क्या बात हुई इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है। 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें मिटिंग के दौरान जो बातचीत हुई है उसका खुलासा किया जा सकता है।

बता दें कि गुरुवार को अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद भी सीएम योगी ने हाई अलर्ट बैठक बुलाई थी। अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। आज फिर सीएम योगी ने अपने आवास पर बैठक खत्म की है। इस हत्याकांड के बाद यूपी सरकार और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष लगातार यूपी सरकार को घेरने में लगा है। क्योंकि अतीक और अशरफ की हत्या उस वक्त हुई जब मौके पर भारी पुलिसबल तैनात था। ऐसे में ये बैठक अहम हो जाती है।

Exit mobile version