‘मोदी जी करते हैं विकासवादी राजनीति..’ 7th फेज़ इलैक्शन के मौके पर नड्डा का News1India Exclusive बातचीत

Lok SAbha Election 2024, BJP, J.P. Nadda, PM Modi, Political News

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 का आज सातवें चरण का और आखिरी मतदान है। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने News1India को अपना Exclusive Interview दिया। इस खास बात चीत में उन्होंने पीएम मोदी के अब तक के किए गे कामों के साथ साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात चीत की।

(3:20 PM) 

एग्जिट पोल से आइना सामने आएगा- नड्डा

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि, ये लोग लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं । भारतीय जंता पार्टी एक ज़िम्मेवार पार्टी होने के नाते हमेशा अलर्ट रहती है। आज तक इस खानदान ने देश के लोगों को गुमराह करके रखा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत को कमज़ोर देखना चाहता है इसीलिए ये पार्टी कमज़ोर ताकतों को ही आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

(3:19 PM) 

‘ये कभी मोदी जी के बराबर मेहनत नहीं कर पाए’

नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुआ की ये लोग ज़मीन से कटे हुए नहीं हैं। इसके साथ ही बीजेपी की ओर से लगातार किए जा रहे रोड शोज़ को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत करने की ताकत ही इतनी है। मोदी जी की कोई बराबरी नहीं कर सकता।

(3:10 PM) . Jun 2024

महिलाओें का सशक्तिकरण है ज़रूरी – नड्डा

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुआ कहा कि ये लोग स्थिति की गंभईरता को नहीं पहचानते वहीं उन्होंने विकास के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए महिलाओं की सुरक्षा पर भी ध्यान रखने के मुद्दे को उठाया

(3:06 PM) . Jun 2024

पक्की गारंटी देते हैं मोदी – नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि पूर्व से पश्चिम तक उत्तर से दक्षिण तक तमाम लोग मोदी जी को ही वोट देना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में दश सुरक्षित है । मोदी जी के नेतृत्व में ये देश विकास कर रहा है। इसीलिए पूरे विश्वास के साथ इस देश के नागरिक मोदी जी के लिए आगे खड़े हैं।

(3:00 PM) . 1 Jun 2024

कांग्रेस के लिए अल्पसंख्यक  मुसलमान हैं- नड्डा

जेपी नड्डा ने सातवें चरण के मतदान के दिन अज के अपने एक्सक्लूसिव इंटर्व्यू में कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत से ही इस देश में सही से विकास पर ज़ोर नहीं दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस वालों के लिए मुसलमान ही अल्पसंख्यक हैं।

Exit mobile version