Lok Sabha Election 2024: I.N.D.I.A. गठबंधन में आई दरार, जानिए PM उम्मीदवार की रेस में किसका नाम आगे

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. अभी तक ये तय नहीं कर पाया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन नेता बनेगा? दूसरी तरफ बीजेपी ने नीतीश कुमार के साइडलाइन होने का दावा किया है.

ये तो होना ही था…, वो कहते है ना राजनीति की जब बात आती है तो कोई अपना भी पराया हो जाता है। बता दें कि आगामी 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली बैठक से पहले I.N.D.I.A गठबंधन में लड़ाई तेज हो गई है। 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में दो दिवसीय बैठक के दौरान 26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को नया नाम I.N.D.I.A दिया था। विपक्षी दलों ने एक एकता की तस्वीर को पूरे देश के सामने साझा किया था लेकिन अब उसी तस्वीरों में दरारें आने लगी है। ये महागठबंधन तो बीजेपी को गेट आउट करने के लिए किया गया था लेकिन जिस तरह की तस्वीरें और विपक्षीयों के हाव-भाव सामने आ रहे है उससे तो लगता है कि ये गठबंधन की डोर अब टूटने वाली है।

पीएम पद का उम्मीदवार राहुल गांधी?

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के कई नेता जहां एक तरफ राहुल गांधी को पीएम बनाने के पक्ष में हैं तो वहीं जेडीयू और समाजवादी पार्टी अपने-अपने मेता यानी नीतीश कुमार और अखिलेश यादव को आगे बढ़ाने में लगी हुई हैं। विपक्ष ने इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के चेहरे पर घमासान मचा हुआ है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बताया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी इंडिया गठबंधन में पीएम पद के लिए नामों को गिनाकर अखिलेश यादव की भी दावेदारी ठोक दी।

वहीं बीजेपी का कहना है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में साइड लाइन हो चुके हैं। राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार का सपना चकनाचूर हो गया। राहुल गांधी उम्मीदवार होंगे यह तो अब एक प्रकार से तय हो गया है। ममता बनर्जी, अरवींद केजरीवाल, नीतिश कुमार और उनके समर्थक जो सपना देख रहे थे दावेदारी करने का प्रधानमंत्री बनना तो दूर की बात उनकी जो दावेदारी है उस पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है। देश के बड़े पत्रकार ने सर्वे किया है उस सर्वे में ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल रेस में है लेकिन नीतीश कुमार का दूर-दूर तक ठिकाना नहीं है.

PM उम्मीदवार पर I.N.D.I.A क्यों मौन?

गौरतलब है कि मुंबई में होने वाली दो दिवसीय बैठक से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन में अंदर खाने घमासान की खबरे हैं. राजस्थान के सीएम गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस से राहुल गांधी पीएम पद के उम्मीदवार होंगे. वहीं, बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू ने कहा कि बिहार के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार हों. अखिलेश और केजरीवाल भी गठबंधन की तरफ से खुद को दावेदार मान रहे हैं।

Exit mobile version