विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई में हुई तीसरी बैठक के एक दिन बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ हुई एक खास मुलाकात का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया में वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया। इस वीडियो में राहुल गांधी और लालू प्रसाद एक साथ मटन बनाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान लालू प्रसाद ने कांग्रेस सांसद को अपने हाथ का बना मटन खिलाने के साथ राजनीतिक मसाला का मतलब समझाते हुए कहते हैं कि नेता को संघर्ष करना चाहिए और अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए।
राज्यसभा सांसद और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर राहुल गांधी के लिए लालू प्रसाद ने मटन बानाया। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो की झलक शेयर करते हुए लिखा कि ‘लोकप्रिय नेता लालू जी से उनकी सीक्रेट रेसिपी और ‘राजनीतिक मसाले’ पर दिलचस्प बातचीत हुई।
लोकप्रिय नेता, लालू जी से उनकी सीक्रेट रेसिपी और ‘राजनीतिक मसाले’ पर दिलचस्प बातचीत हुई।
ग़रीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए INDIA की सोच एक है – समानता, प्रगति और सशक्तिकरण।
लालू जी से मेरी ख़ास मुलाक़ात का पूरा वीडियो यूट्यूब पर देखें: https://t.co/5RbVDqVfY0 pic.twitter.com/59jekdEBgQ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 2, 2023
वहीं आपको बता दें कि लालू यादव ने राहुल गांधी को बताया था कि किस तरह राजनीतिक मसाले की तरह स्वादिष्ठ मटन बनाने के लिए मसाला भी आवश्यक होता है। राहुल गांधी ने अब सावन समाप्त होने के बाद लालू यादव द्वारा मटन बनाने और इस दौरान राजनीतिक टिप्पणियों से भरा यह वीडियो शेयर किया है। इतना ही नहीं इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे लालू के घर राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान मटन बनाना सीखा ऐसा कहा जा रहा है कि लालू ने मटन बनाने के लिए बिहार का मांस मंगाया था। इसी दौरान राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव ने मटन बनाना सिखाया था।
लोकप्रिय नेता, लालू जी से उनकी सीक्रेट रेसिपी और ‘राजनीतिक मसाले’ पर जननायक राहुल गांधी जी की दिलचस्प बातचीत।
पूरा वीडियो: https://t.co/lmsuwGAVUr pic.twitter.com/WcEHWBsgvF
— Congress (@INCIndia) September 2, 2023
इस बीच किचन में लालू प्रसाद ने उन्हें मटन की सीक्रेट रेसिपी बताई। इस दौरान राहुल गांधी बारी-बारी से सारे मसाले भी डालत रहे। इस दौरान राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी वहीं मौजूद थी। इस दौरान राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव दोनों ही बारी-बारी से कलछी चलाते दिखे। इसके बाद राहुल गांधी मटन लेकर प्रियंका गांधी के घर भी गए और उन्हें भी खाने के लिए दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने मीसा ने मुस्कुराते हुए कहा भी था- ‘आप मटन मेरी बहन के लिए थोड़ा सा दे देना।’ इस दौरान राहुल गांधी के पूछने पर लालू ने बताया कि उन्होंने छठी अथवा सातवीं कक्षा में पढ़ने के दौरान पहली बार खाना बनाया था।