Ghosi Byelection Result : सुधाकर सिंह ने घोसी में दारा सिंह चौहान को पछाड़ा! 4 राउंड के बाद SP आगे, BJP 4000 वोट से पिछड़ी

घोसी समेत देश के अलग-अलग राज्यों की कुल सात विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. INDIA बनाम एनडीए गठबंधन की जो लड़ाई चल रही है ये उसका पहला लिटमस टेस्ट है.

देश में एक तरफ जहां जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर हलचल तेज हैं तो वहीं 6 राज्यों की कुल 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी घोषित किए जा रहे हैं। बता दें कि घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह पहले राउंड की मतगणना के दौरान बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार जहां बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान तो 3203 मत मिले हैंं। वहीं सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को 3381 वोट मिलले हैं। पहले राउंड की गदिनती के बाद सपा प्रत्याशी ने 178 वोटों की बढ़त बना ली है। 5 सितंबर को हुए घोसी विधानसभा उपचुनाव में आज मतगणना शुरू हो गई है। पहले राउंड की वोटों की गिनती खत्म होने के बाद सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बढ़त बना ली है। फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद अब आनीएम में वोटों की गिनती शुरू होगी। फिलहाल पहले राउंड में नोटा को 55 वोट मिले हैं। जिसके अनुसार नोटा पहले राउंड में सपा और बीजेपी प्रत्याशी के बाद तीसरे स्थान पर है। घोसी उपचुनाव की काउंटिंग 32 चरणों में होनी है।

सुधाकर सिंह बीजेपी के दारा सिंह चौहान से 4076 वोटों से आगे

वहीं चौथे राउंड के बाद समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह बीजेपी के दारा सिंह चौहान से 4076 वोटों से आगे चल रहे हैं। द्वारा सिंह चौहान को 10219 वोटो तो सुधाकर सिंह को 14286 वोट हासिल हुए हैं। 455 EVM मशीनों से करीब 32 चरण में मतगणना। वैसे तो मुकाबला बीजेपी के दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह के बीच है, लेकिन प्रतिष्ठा NDA और INDIA गठबंधन की दांव पर लगी है। लोकसभा चुनाव से पहले बने INDIA गठबंधन की सियासी पकड़ का भी नतीजा माना जा रहा है।

वोटों की गिनती को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

वोटों की गिनती को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम क्ए हैं। मतगणना स्थस की निगरानी CCTV कैमरे के जरिए करने के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके लिए 3 सीओ,17 निरीक्षक, 78 उपनिरीक्षक की तैनाती की गई है। काउंटिंग के लिए 19 मतगणना टीमों का चयन किया गया है।

Exit mobile version