G20 Summit India: “मैं जी20 में क्यों हूं…” ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर कर ऋषि सुनक ने खुद बताई वजह

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा. "जी20 और इस जैसे शिखर सम्मेलन अन्य देशों के नेताओं के साथ आमने-सामने बात करने और उन मुद्दों को संबोधित करने का अनूठा अवसर प्रदान करते हैं, और जो निर्णय हम वहां लेंगे, वे रोज़गार, विकास और सुरक्षा देंगे..."

भारत की राजधानी नई दिल्ली में होने जा रहे जी20 शिकर सम्मेलन के लिए अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो दिल्ली में शिखर सम्मेलन में भाग लेने क्यों आए हैं और उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री मे Why I Am At G-20 कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया है। इस वीडियों में ऋषि सुनक के जहाज को दिल्ली में लैंड करते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अस्विनी चौबे के साथ उनकी मुलाकात को भी दर्शाया गया है।

वहीं ऋषि सुनक को ब्रिटिश काउंसिल में छात्रों से बातचीत करते हुए भी वीडियो में देखा जा सकता है। इसके अलावा वह इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ भी बातचीत कर रहे हैँ। बता दें कि ऋषि सुनक ने जो वीडियो पोस्ट किया उसमें उन्होंने खुद का वॉयस ओवर करते हुए कह रहे हैं कि, ” सीधे शब्दों में कहें तो वैश्विक मुद्दे मायने रखते हैं, हम अकेले ऐसा नहीं कर सकते। देशों को मिलकर काम करना होगा। हमने कोविड के दौरान देऱा और यह सही है कि हम जलवायु परिवर्तन और पुतिन के अवैध युद्ध के खिलाफ एक साथ आएं।

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि, “जी20 और इसके जैसे शिखर सम्मेलन अन्य देशों के नेताओं के साथ आमने-सामने बात करने का एक बेहतरीन अवसर देेते हैं। इस दौरान नौकरियां, विकास और सुरक्षा प्रदान करने के फैसले लेने होते बैं जो ब्रितानी लोग अपने प्रधानमंत्री से उम्मीद करते हैं। इसलिए मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। ”

बता दें कि दिल्ली पहुंचने के बाद ऋषि सुनक ने एक इंटव्यू के दौरान बताया कि उनका भारत से गहरा लगाव रहा है। उनकी पत्नी भी भारत के बेंगलुरु से हैं और उनकी शादी भी यहीं हुई थी। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि वह हिंदू हैं और इसपर उन्हे गर्व हैं। ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पीएम मोदी के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस बैठक में प3ी ट्रेड एग्रीमेंट, ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक एक्टिविटी, भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा रूस-यूक्रेन युद्ध, आतंकवाद और सुरक्षा, अनाज समझौता, कोरोना वैक्सीन रिसर्च, AMCA फाइटर जेट इंजन को लेकर बातचीत होगी.

 

Exit mobile version